
Dakhal News

ऑनलाइन फॉर्म भरने में आ रही परेशानी
काशीपुर में दिव्यांगों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा दिव्यांग जनो की मांग है कि पेंशन के लिए आय प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को समाप्त किया जाये काशीपुर में उत्तराखंड मूक बधिर विकलांग कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष एम ए राहुल के नेतृत्व में दिव्यांगों ने उपजिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा जिसमे दिव्यांगों ने पेंशन के लिए आय प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को समाप्त करने की मांग की इस मौके पर उत्तराखंड मूक बधिर विकलांग कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष एम ए राहुल ने कहा कि दिव्यांगों को पेंशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने में कई दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग है कि पेंशन के लिए आय प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को खत्म किया जाये वही समाज सेविका भावना ने कहा कि दिव्यांग जन पढ़ने लिखने के बाद भी दर बदर भटक रहे है। उनके पास नौकरी नहीं है उत्तराखंड राज्य के निर्माण हुए कई वर्ष बीत गए पर किसी ने भी दिव्यांगों पर ध्यान नहीं दिया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |