आपातकाल को सरोज पांडे ने बताया काला दिन
gwalior, Saroj Pandey ,emergency a black day

ग्वालियर में आपातकाल की 50वीं बरसी पर स्मृति कार्यक्रम आयोजित का  किया गया.....कार्यक्रम बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे भी शामिल हुई....इस दौरान सरोज पांडे ने  तीखे शब्दों में कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है....    
 
 ग्वालियर में आयोजित आपातकाल स्मृति कार्यक्रम में सरोज पांडे ने  कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है ....उन्होंने 25 जून 1975 को देश के इतिहास का काला दिन करार दिया और कहा कि इसी दिन संविधान की हत्या हुई थी..... उन्होंने इंदिरा गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपनी सत्ता बचाने के लिए लोकतंत्र और संविधान को कुचल दिया  था....बीजेपी इस दिन को काले दिवस के रूप में इसलिए याद कर रही है.... ताकि आने वाली पीढ़ियों को बताया जा सके कि सत्ता की लालच में क्या-क्या किया गया था.... उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के पास आज कोई ठोस मुद्दा नहीं है.... इसलिए वह इतिहास से मुंह चुरा रही है....जबकि जनता अब विकास की राजनीति चाहती है....सरोज पांडे ने कांग्रेस पर इतिहास से भागने का भी आरोप लगाया....

Dakhal News 26 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.