
Dakhal News

भोपाल, 15 फरवरी: भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार द्वारा पत्रकार वार्ता में लगाए गए आरोपों का तीखा जवाब दिया है। प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल ने सिंघार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस खुद भ्रष्टाचार का गढ़ है और उसके नेता इससे बचे नहीं हैं।
उमंग सिंघार पर भ्रष्टाचार के आरोप
आशीष उषा अग्रवाल ने उमंग सिंघार की पत्रकार वार्ता को "चरित्र हनन" का प्रयास बताते हुए कहा कि सिंघार खुद भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे हुए हैं। अग्रवाल ने याद दिलाया कि सिंघार पर कमलनाथ सरकार के दौरान करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, और राहुल गांधी की जांच में भी उन पर आरोप सिद्ध हुए थे। उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर भी आरोप लगाए कि वे भ्रष्टाचार के मामलों में अदालतों के चक्कर लगा रहे हैं।
भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति
आशीष उषा अग्रवाल ने भाजपा की जीरो टॉलरेंस नीति का उल्लेख करते हुए कहा कि किसी भी भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कांग्रेस से अपील की कि अगर उनके पास ठोस सबूत हैं तो उन्हें जांच एजेंसियों के हवाले किया जाए। अग्रवाल ने यह भी कहा कि कांग्रेस के आरोप पूरी तरह से तथ्यहीन हैं और यह एक सोची समझी साजिश का हिस्सा हैं। उन्होंने भाजपा का रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि पार्टी संविधान के तहत काम कर रही है, न कि किसी व्यक्तिगत या पक्षपाती विचारधारा के आधार पर।
कांग्रेस के आरोपों पर प्रतिक्रिया
अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के आरोपों में कोई ठोस आधार नहीं है, और यह सब केवल राजनीति के तहत किया जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस को भ्रष्टाचार के मामलों में अपनी कार्यप्रणाली पर गौर करने की सलाह दी और कहा कि भाजपा इन आरोपों को गंभीरता से लेकर उचित कार्रवाई करेगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |