Dakhal News
21 January 2025नए मध्यप्रदेश भवन का हुआ लोकार्पण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नए मध्य प्रदेश भवन का लोकार्पण किया 108 कमरे वाले इस भवन को दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में बनाया गया है यह भवन सर्वसुविधायुक्त है इस नए भवन के उद्घाटन में मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में सभी का धन्यवाद करते हुए मध्य प्रदेश की जनता को यह भवन समर्पित किया। कमल नाथ की 18 महीने की सरकार में जिस नए मध्य प्रदेश भवन की नींव रखी गई थी वह भवन दिल्ली में बनकर तैयार हो गया है जिसका लोकार्पण शिवराज सिंह चौहान ने किया इस नए भवन को चाणक्यपुरी में 1.477 एकड़ बनाया गया है भवन को बनाने के लिए 2018 में ही स्वीकृति मिल गई थी जिसका अनुमानित बजट 149. 87 करोड़ रखा गया था करीब 4 साल बाद यह भवन बनकर तैयार हुआ इस नए भवन में 108 कमरे है,जिसमे 2 वीआईपी सुईट है जो माननीय राज्यपाल और माननीय मुख्यमंत्री के लिए रिजर्व है इसके साथ ही इस भवन में मल्टीपरपज हॉल, कॉन्फ्रेंस हॉल, विडियो कांफ्रेंसिंग हॉल , एग्जीबिशन हॉल, आवासीय आयुक्त कार्यालय, किचन एरिया, डाइनिंग हॉल, बी०आई०पी० लाउंज के साथ 23 आवासीय फ्लैट की सुविधाएं उपलब्ध है इस भवन की कार्यपूर्णता प्रमाण पत्र NDMC द्वारा 31 जनवरी 2023 को दिया गया है।मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस भवन का लोकार्पण करते हुए अपने उदबोधन में कहा की मध्य प्रदेश अब तेजी से आगे बढ़ रहा है अब यह बीमारू राज्य नहीं रहा है इस साल 19.76% हमारी विकास दर है हमारी जीएसडीपी 12 लाख करोड़ क्रॉस कर गई है देश की जीडीपी में हमारा योगदान 4.3% है। यह मध्य प्रदेश भवन हमारी जनता की भावनाओं और आकांक्षाओं को दर्शाता है पुराना भवन काफी छोटा था इसलिए यह नया भवन बनाया गया है में सुषमा स्वराज जी और वेंकैया नायडू जी का शुक्रियादा करना चाहता हूँ जिनकी वजह से भवन के लिए जमीन मिल पाई साथ ही में नरेंद्र सिंह तोमर जी का भी सहयोग के लिए धन्यवाद करना चाहता हूँ इसके निर्माण में और भी अन्य लोगों का सहयोग रहा है में उन सभी का धन्यवाद करता हूँ इस भवन की विशेषता यह है की इसके पास सारे कार्यालय है। यह भवन आध्यात्मिक परिपूर्णता का प्रतीक है और सृष्टि की संपूर्णता का भी प्रतीक है यह भवन केंद्र और राज्य के सहअस्तित्व की भावना को पूर्ण करेगा। अंत में मध्य प्रदेश की जनता को यह भवन समर्पित करते हुए इसके निर्माण में जिनका भी सहयोग रहा है उन सभी को बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ।
Dakhal News
3 February 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|