मुख्यमंत्री ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में चल रही तैयारियों का किया अवलोकन
bhopal,   Chief Minister , Kushabhau Thackeray Auditorium
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार, 23 फरवरी को भोपाल आएंगे। प्रधानमंत्री मोदी इसी दिन शाम को प्रदेश के सभी सांसदों, विधायकों एवं पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की जनप्रतिनिधियों से यह चर्चा कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में होगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में चल रही तैयारियों का मुआयना किया। उन्होंने सम्पूर्ण परिसर का अवलोकन कर प्रधानमंत्री मोदी के सभागार में आगमन, जनप्रतिनिधियों से चर्चा, रात्रि भोज से लेकर प्रस्थान तक की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री मोदी की चर्चा के लिए तैयार किए गए सभागार में बैठक व्यवस्था का मुआयना किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, खजुराहो सांसद वी.डी. शर्मा, विधायक भगवानदास सबनानी, अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी सहित यहां की संपूर्ण व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।

 

Dakhal News 22 February 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.