
Dakhal News

गौरव दिवस पर बच्चे बूढ़े सभी दौड़े
भोपाल के गौरव दिवस के मौके पर भोपाल दौड़ता नजर आया। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा भोपाल शहर राजा भोज, रानी कमलापति और हम सभी का शहर है। सभी मिल कर भोपाल को ग्रीन और क्लीन बनाएं।भोपाल के गौरव दिवस के मौके पर शहर में उत्सव जैसा माहौल है। बुधवार की आज सुबह वीआईपी रोड स्थित राजाभोज प्रतिमा स्थल के सामने हजारों लोग जुटे और गौरव दिवस के साक्षी बने। उन्होंने बोट क्लब तक दौड़ लगाई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस समारोह में शामिल हुए। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को भोपाल को स्वच्छता में नंबर-1 बनाने, युवाओं को तंबाकू से दूर रहने के संदेश दिया और स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। गौरव दौड़ से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने गुब्बारे उड़ाए। उन्होंने कहा कि भोपाल देश के स्वतंत्र होने के समय 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र नहीं हुआ। तब तत्कालीन नवाब ने भारतीय संघ में भोपाल रियासत के विलय से इनकार कर दिया था। इसके लिए नागरिकों को संघर्ष करना पड़ा और विलीनीकरण आंदोलन के फलस्वरुप अनेक सैनानियों के बलिदान के बाद ही भोपाल 1 जून 1949 को स्वतंत्र हुआ। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अब भोपाल को भारत का स्वच्छतम शहर बनाना है। क्लीन शहर और ग्रीन शहर हो हमारा भोपाल, यह हम सभी का संकल्प होना चाहिए। 31 मई से गौरव दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। चार जून तक चलने वाले इस समारोह में कला, संस्कृति, फूड स्टॉल और खेलों से जुड़े विभिन्न आयोजन होंगे। कार्यक्रम में सीएम के अलावा मंत्री विश्वास सारंग, महापौर मालती राय कलेक्टर आशीष सिंह समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |