Dakhal News
21 January 2025मैहर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा दामोदर रोपवे इंफ्रा कंपनी माँ शारदा पहाड़ी में संचालित रोपवे के किराए वृद्धि को लेकर प्रदर्शन किया गया प्रदर्शनकारियों ने अपनी चार सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा जिसके बाद एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा ने आश्वासन दिया कि... सभी मांगों को समिति में प्रस्ताव के माध्यम से रखा जाएगा और उसके बाद कोई निर्णय लिया जाएगा मैहर माँ शारदा पहाड़ी में संचालितरोपवे कंपनी द्वारा किराया वृद्धि को लेकरब्लॉक कांग्रेस ने प्रदर्शन किया और अपनी चार सूत्रीय मांगों को रखते हुए ज्ञापन सौंपा प्रदर्शनकारियों द्वारा दामोदर रोपवे में तालाबंदी करने की योजना बनाई गई थीलेकिन पुलिस ने उनकी इस योजना को पूरी तरह से असफल कर दिया हल्का बल प्रयोग कर पुलिस ने कांग्रेसियों को खदेड़ा व गेट में प्रवेश नहीं करने दियाइस दौरान कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक जिला अध्यक्ष दिलीप मिश्रापूर्व नगरपालिका अध्यक्ष धर्मेश घई और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा था...उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि मूल वृद्धि को लेकर किराया वापस किया जाएविकलांगों के साथ एक अटेंडेंट को भी जाने दिया जाए... इसके साथ और भी मांगो को ज्ञापन में लिखा गया हैजिसके बाद मैहर एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा नेआश्वासन दिया कि सभी मांगों को समिति में प्रस्ताव के माध्यम से रखा जाएगाऔर उसके बाद मैहर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा...दामोदर रोपवे इंफ्रा कंपनी माँ शारदा पहाड़ी में संचालित रोपवे के किराए वृद्धि को लेकर प्रदर्शन किया गया ...प्रदर्शनकारियों ने अपनी चार सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसके बाद एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा ने आश्वासन दिया कि सभी मांगों को समिति में प्रस्ताव के माध्यम से रखा जाएगा। और उसके बाद कोई निर्णय लिया जाएगा
Dakhal News
14 February 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|