
Dakhal News

बीजेपी में बढ़ेगी महिलाओं की भागीदारी
चुनाव आये तो राजनैतिक पार्टियों को आधी आबादी याद आ गई कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस नित नई घोषणाएं कर रहे हैं शिवराज सरकार ने कहा लाडली बहन को 1000 रूपये देंगे तो कमलनाथ ने कहा 1500 रूपये देंगे अब इसे क्या कहे खुले आम आधी आबादी को वोटो के बदले रिश्वत ये हज़ार पंद्रह सौ की लड़ाई थमी भी नहीं थी की एक और नई घोषणा हो गई चुनाव के मद्देनजर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने एक बड़ा दांव चल दिया है अब देखना ये होगा की क्या कमलनाथ के पास इस दांव की कोई पलट चल हैं या फिर इस बार सच में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बाजी मार ली हैं अब लग रहा हैं की चुनाव आ गए चुनाव आते ही महिलाओं का शक्ति भक्ति और समर्पण भी याद आ रहा हैं सभी पार्टिया मात्र शक्ति को प्रसन्न करने का कोई प्रयास नहीं छोड़ रही शिवराज ने एक हज़ार का चढ़ावा चढ़ाया कमलनाथ ने पंद्रह सौ का चढ़ा दिया लेकिन बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस बार कई बूथों पर महिलाओं की भागीदारी विशेष होने वाली है का एलान कर दिया लाडली बहन योजना के बाद BJP ने महिलाओं को एक और तोहफा दिया हैं जिसका VD Sharma ने ऐलान कर दिया हैं कहा जा रहा हैं की इस योजना के बाद BJP ने महिलाओं को एक और तोहफा दिया हैं इस बार कई बूथों पर महिलाओं की भागीदारी विशेष होने वाली है अब यह तो वही बात हो गई महिलाये बूथ पर होंगी तो महिला वोट अपने आप मिलेगा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |