Dakhal News
14 September 2024कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में बजट पर चर्चा में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा, देश में डर का माहौल है. मंत्री डरे हुए हैं. किसान डरे हुए हैं. युवा डरे हुए हैं. श्रमिक डरे हुए हैं. राहुल ने सत्तापक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा, मेरे दोस्त मुस्कुरा रहे हैं, लेकिन वे भी डरे हुए हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि हजारों साल पहले हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अभिमन्यु को छह लोगों ने चक्रव्यूह में मारा था. चक्रव्यूह के अंदर डर होता है, हिंसा होती है और अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाकर छह लोगों ने मारा. मैंने चक्रव्यूह के बारे में रिसर्च की तो पता चला कि उसका एक और नाम होता है पद्म व्यूह. ये लोटस के शक्ल में होता है. 21वीं सदी में एक नया चक्रव्यू तैयार हुआ है, वो भी लोटस की चिह्न में है और उसका चिह्न पीएम अपनी छाती में लगाकर चलते हैं. जो चक्रव्यू अभिमन्यु के साथ हुआ, वही किसानों के साथ, माता बहनों के साथ हो रहा है.
पहले पैर तोड़े और अब बैंडेज लगा रहे हैं
द्रोणाचार्य, कर्ण, कृपाचार्य, कृतवर्मा, अश्वत्थमा और शकुनी ने अभिमन्यु को घेरकर मारा था. आज भी चक्रव्यू में छह लोग हैं. सेंटर में छह लोग कंट्रोल करते हैं. नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजित डोभाल, अंबानी और अडानी. कोविड के समय में आपने छोटे बिजनेस को खत्म किया, इसकी वजह से बेरोजगारी है. आज वित्त मंत्री सामने बैठी हैं, आपने युवाओं के लिए बजट में क्या किया. आपने इंटर्नशिप प्रोग्राम की बात की. ये शायद एक मजाक है. आपने कहा कि ये हिंदुस्तान की 500 कंपनियों में है. पहले आपने पैर तोड़ दिए और अब बैंडेज लगाने की कोशिश कर रहे हैं.
पेपर लीक के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा
राहुल गांधी ने पेपर लीक के मुद्दे पर भी बात की. उन्होंने कहा कि आज युवाओं के लिए पेपर लीक मुख्य मुद्दा है. जहां भी जाते हैं, वहां कहते हैं बेरोजगारी है. एक तरफ पेपर लीक चक्रव्यूह और दूसरी तरफ बेरोजगारी चक्रव्यूह. दस साल में 70 बार पेपर लीक हुए हैं.
अग्निवीर योजना और किसानों के एमएसपी पर की बात
पहली बार आपने सेना के जवानों को अग्निवीर के चक्रव्यूह में फंसाया. इस बजट में अग्निवीरों के पेंशन के लिए एक रुपया नहीं है. आप किसानों को एमएसपी का अधिकार नहीं दे रहे हैं. आज भी रास्ता जाम है. किसानों को मुझसे मिलने के लिए अंदर नहीं आने दिया गया. अगर सरकार किसानों एमएसपी की गारंटी दे देती तो अच्छा होता. मैं भरोसा देना चाहता हूं कि हम जब सत्ता में आएंगे तो एमएसपी पर गारंटी देंगे.
Dakhal News
29 July 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|