Dakhal News
21 January 2025देवास जिले के बागली विधानसभा क्षेत्र में हाटपिपल्या माइक्रो सिंचाई परियोजना के तहत तालाब निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश चरम पर है। ग्राम कुपगांव के किसान और महिलाएं बागली विधायक मुरली भंवरा के निवास के बाहर पिछले 27 घंटे से धरने पर बैठे हैं। प्रदर्शनकारी खुले आसमान के नीचे अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं, जहां महिलाएं वहीं पर भोजन बना रही हैं और लगातार प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों तक अपनी आवाज पहुंचाने का प्रयास कर रही हैं। महिलाओं का कहना है कि उन्होंने विधायक को चुनकर विधानसभा भेजा, लेकिन अब अपनी मांगों के लिए उन्हें उनके घर के बाहर धरना देना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि विधायक घर के अंदर आराम कर रहे हैं, जबकि अब तक न तो कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचा है और न ही विधायक ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
Dakhal News
28 November 2024
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|