परासिया में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के अंतर्गत 656 जोड़ो का विवाह समारोह सम्पन्न हुआ...समारोह में जिले के कई प्रमुख जन प्रतिनिधि पहुंचे... बिरला कॉर्पोरेशन कोल माइंस और डालमिया सीमेंट कंपनी की और से नवविवाहित जोड़ो को उपहार दिए गए....
परासिया विधानसभा के ईडीसी कॉलोनी के शासकीय ग्राउंड में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 656 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ...समारोह में भाजपा सांसद विवेक बंटी साहू के साथ जिले के कई प्रमुख जन प्रतिनिधि पहुंचे...बिरला कॉर्पोरेशन कोल माइंस और डालमिया सीमेंट कंपनी के और से नवविवाहित जोड़ो को उपहार दिए गए....इस मौके पर सांसद विवेक बंटी साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया...