
Dakhal News

पहले कांग्रेस जोड़ो अभियान चलाना चाहिए
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सीएम के हवाई सर्वेक्षण पर कमलनाथ के तंज पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कमलनाथ जी ट्वीट से जनता के आंसू पोछ रहे है सीएम जनता के बीच जा कर लोगों की मदद कर रहे है इस दौरान उन्होंने ऐप लोन केस और बांधों के बारे में भी चर्चा की मिश्रा ने कांग्रेस की भारत छोड़ो यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा प्रवक्ता जयवीर सिंह का इस्तीफा आयाआंनद शर्मा का आया गुलाम नबी आजाद ने आज़ादी ले ली पहले इनको कांग्रेस जोड़ो अभियान चलाना चाहिए राष्ट्रीय अध्यक्ष की दौड़ में कमलनाथ और गहलोत का नाम आने पर उन्होंने कहा कमलनाथ या गहलोत आशीर्वाद देना चाहिए किसी युवा को अध्यक्ष बनाये वहीं उन्होंने कांग्रेस की 2023 की तैयारियों पर कहा हर चुनाव से पहले बैठकें करते है लेकिन परिणाम सबके सामने है पूर्व के परिणामों को देख लें क्या हाल हुआ है कांग्रेस का आगे भी यही होगा एप लोन को लेकर गृहमंत्री ने कहा की साइबर पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं की आरबीआई की बिना गाइड लाइन के लोन एप चला रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करे और बाँधो के ओवरफ्लो को लेकर मिश्रा ने कहा कि अभी भी 10 मार्ग बंद है कोई रिस्क ने ले इन मार्गों पर न जाये थोड़ी प्रतीक्षा करे उसके बाद ही निकले
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |