
Dakhal News

पटेल ने कहा तुमने भत्ता नहीं दिया जनता ने धक्का दिया
कमलनाथ ने किसानों के हित में पांच बड़ी घोषणाएं की जिसके आधार पर ही कांग्रेस चुनावी मैदानों में उतर रही है कमलनाथ के वादों पर प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने पलटवार किया कृषि मंत्री पटेल ने कहा की चुनाव आने के साथ ही पीसीसी चीफ कमलनाथ को किसान याद आ रहे हैं जबकि 15 महीने सरकार में रहते किसानों के लिए कुछ नहीं किया।
कृषि मंत्री कमल पटेल ने वीडियो सन्देश जारी करके कहा कि जनता कमल खिलाने के लिए तैयार है इसलिए भाजपा के कार्यक्रमों में जनता उमड रही है सबने संकल्प लिया है कि कमल खिलायेंगे. और केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाएंगे इससे कांग्रेस के नेता बौखला गए है कमल पटेल ने कहा की कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि किसानों का कर्जा 10 दिन में माफ नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री बदल देंगे लेकिन मध्य प्रदेश में न तो मुख्यमंत्री बदला न ही 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ हुआ ऐसे पलटू राहुल गांधी से भी मेरा सवाल है कि किसानों का कर्जा माफ क्यों नहीं किया और कमलनाथ को ही मुख्यमंत्री क्यों बनाए रखा कृषि मंत्री कमल पटेल ने विधवा पेंशन और बेरोजगारी भत्ते पर कमलनाथ को घेरते हुए कहा कि आपने किसानों के साथ-साथ महिलाओं को भी धोखा दिया आपने सहकारिता समूह का कर्जा माफ करने का वादा किया था लेकिन किसी एक का भी नहीं किया. आपने वृद्धों, विधवाओं और निराश्रितों के साथ भी धोखा किया उन्हें एक हजार रुपये पेंशन देने की बात कही थी लेकिन 15 महीने की सरकार में वादा पूरा नहीं किया बेरोजगारों को चार हजार रुपये भत्ता देने की बात कही थी घर घर जाकर फार्म भरवाए लेकिन भत्ता नहीं दिया इसलिए जनता ने आपको धक्का दिया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |