
Dakhal News

सोने की चम्मच वाले नाथ कैसे हो सकते है गरीब
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयानों को लेकर अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन पर हमला बोला है | मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की कमलनाथ न तो चाय वाले हो सकते हैं | और न ही मामा और न ही किसान हो सकते हैं | क्योंकी मामा तो वह होता है जो मां बहनों की इज्जत करता है | लेकिन कमलनाथ तो कभी नहीं करते और न ही नाथ किसान हो सकते | क्योंकी इन्होने किसानों से किये वादे पुरे नहीं किये है | पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयानों को लेकर भाजपाई उन पर जोरदार हमला कर रहे है | पहले बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री ने कमलनाथ को पैसे के घमंड में चूर और अहंकारी व्यक्ति बताया था | अब स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनपर हमला बोलते कहा की कमलनाथ पर मुझे तरस आता है | कई बार लगता है की उनकी उम्र उन पर हावी हो चुकी है | तभी तो वह कहते है की मुझे विधायकों की कोई जरूरत नहीं है | विधायक क्या होते हैं | लोकतंत्र में चुने हुए जनप्रतिनिधि की हैसियत भी संविधान में बताई गई है और कमलनाथ भी जानते है की विधायक ही मुख्यमंत्री चुनते हैं | मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की कमलनाथ पता नहीं क्या-क्या बोलते हैं | उन्होंने कल ही कहा था की न तो चाय बेचने वाला हूं | और न ही मैं मामा हूं | अब कमलनाथ मामा तो बन नहीं सकते | क्योंकि मामा वो होता है जिसके दिल में बहन बेटियों के लिए सम्मान होता है | और वह चाय वाले भी नहीं हो सकते क्यूंकि चाय वाला तो कोई गरीब ही हो सकता है | सोने की चम्मच मुंह में लेकर पैदा होकर कॉरपोरेट राजनीति करने वाले और मौका मिलते ही पूरे प्रदेश को लूटने वाले कैसे चाय वाले हो सकते हैं |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |