Dakhal News
21 January 2025
वीडी शर्मा ने मोदी के दौरे को बताया सौभाग्य
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी दौरौं का दौर शुरू हो गया है। बीते दिनों कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जबलपुर में सभा की थी। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 27 जून को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे है। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा की यह सौभाग्य की बात है की प्रधानमंत्री मोदी भोपाल दौरे पा रहे है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर कहा की मध्यप्रदेश के लिए और मध्य प्रदेश की जनता के लिए सौभाग्य का विषय है कि दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री 27 तारीख को भोपाल पधार रहे हैं। वे यहां देशभर के 10 लाख बूथों पर संबोधित करेंगे। जिसमें एमपी के 65 हजार 100 बूथ भी शामिल है। इसके लिए जल्द ही सभा स्थल के लिए स्थान चयन किया जा रहा है। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि हमने पीएम से उनके एक व्यापक रोड शो की अनुमति भी मांगी है। जिसमें मध्यप्रदेश के गरीबों के जीवन बदलने की योजनाओं के हितग्राही, जो अलग अलग योजनाओं से लाभान्वित है। वो प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहते हैं और वो इसमें शामिल होंगे। प्रधानमंत्री की अनुमति मिलेगी तो एक रोड शो भी किया जाएगा।
Dakhal News
14 June 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|