
Dakhal News

भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
चुनाव के दौरान कई सरकारी कर्मचारियों पर भाजपा के पक्ष में काम करने का आरोप कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लगाया था अब पीसीसी चीफ कमलनाथ ने इन सभी सरकारी कर्मचारियों की सर्जरी करने का ऐलान कर दिया है प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी 230 विधानसभा सीटों से उन सरकारी कर्मचारियों के नाम मंगाए हैं जिन पर बीजेपी के पक्ष में काम करने के आरोप लगे थे कांग्रेस की तरफ से कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री बनते ही कमलनाथ इन सभी अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।
चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को सामने आएंगे पर इससे पहले ही कमलनाथ कार्रवाई करने के मूड में आ गए है नतीजा क्या होता है यह तो भविष्य की गर्त में है पर कांग्रेस को लगता है कि मध्य प्रदेश में उनकी ही सरकार बनने जा रही है चुनाव के दौरान कई सरकारी कर्मचारियों पर भाजपा के पक्ष में काम करने का आरोप कांग्रेस के नेताओं ने लगाया था अब कमलनाथ के आदेश पर उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने एक पत्र जारी कर सभी कांग्रेस प्रत्याशियों को लिखा गया है इस पत्र से उन अधिकारी कर्मचारियों के नाम मांगे गए हैं जो चुनाव में भाजपा को लाभ पहुंचाने का काम कर रहे थे कांग्रेस की तरफ से कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री बनते ही कमलनाथ इन सभी अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेंगे. कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रभारी संगठन राजीव सिंह ने कहा कि जिस भी क्षेत्र में सरकारी अधिकारियों ने कांग्रेसियों के साथ ज्यादती की है उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |