कमल नाथ के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर आया सिंधिया का रिएक्शन
कमल नाथ के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर आया सिंधिया का रिएक्शन

महाराज ने किया पलटवार

 

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सियासत हिंदू राष्ट्र को लेकर इन दिनों गरमाई हुई है. अब कांग्रेस पीसीसी चीफ कमल नाथ के हिन्दू राष्ट्र को लेकर दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार किया है. सिंधिया ने कहा है कि पिछले एक माह में जब से विधानसभा और लोकसभा के चुनाव की सरगर्मी शुरू हुई है. जब से हम सदन के अंदर और बाहर रामायण और महाभारत का संदर्भ बहुत सुन रहे हैं, भगवान राम और रावण का संदर्भ बहुत सुन रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि जनेऊधारियों की बहुत बात हो रही है, मंदिर की परिक्रमा के पर्यटन सत्र की शुरुआत हो चुकी है. यज्ञ बहुत आयोजित किये जा रहे हैं. कोई राजनीतिक दल पहली बार अपने मेनिफेस्टो में राम वन पथ गमन की घोषणा कर रहा है, लेकिन मैं जानता हूं. देश की जनता सब कुछ जानती है, उनके मुखोटे जनता ही उतारेगी.बता दें कि हिंदू राष्ट्र पर बड़ा बयान देते हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है, कहने की जरूरत नहीं.ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ये भी कहा कि जो 140 करोड़ देश की जनता की आशा रही है.आपकी हमारी कई पीढ़ियों पहले का सपना रहा है. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के मंदिर का अगले वर्ष अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन होगा. 

Dakhal News 11 August 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.