
Dakhal News

गृहमंत्री ने कहा ठाकरे को सत्ता जाते ही याद आये सावरकर
एमपी के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस और कमलनाथ के साथ उद्धव ठाकरे पर तीखा वार किया | गृहमंत्री ने कहा हिन्दू और हिंदुत्व पर सवाल उठाने वाले आज सावरकर की बात करते है | गृहमंत्री ने कहा, कोई कमलनाथ को सीएम माने न माने वह खुद ही स्वयं को सीएम मानकर बैठे है | गृहमंत्री ने उद्धव ठाकरे पर कहा कि सत्ता जाते ही उद्धव को सावरकर की याद आ गई | गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह को लेकर कहा की हिंदू और हिंदुत्व पर सवाल उठाने वाले भगवान राम और राम मंदिर पर सवाल उठाने वाले दिग्विजय सिंह जैसे लोग सावरकर का पाठ पढ़ा रहे हैं | साथ ही गृहमंत्री ने कहा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल के बयान पर कहा, दिल्ली वालों ने और प्रदेश प्रभारी ने कभी नहीं कहा कि कमलनाथ भावी सीएम होंगे | पर कमलनाथ के मन से कभी स्वयंभू सीएम पद का मोह छूट नहीं रहा | कमलनाथ केंद्र की कोई बात नहीं मानते ऐसे ही कमलनाथ की जिले में कोई बात नहीं मानता | गृह मंत्री मिश्रा ने उद्धव ठाकरे के सावरकर वाले बयान पर कहा की सत्ता जाते ही उद्धव को वीर सावरकर जी की याद आ गई | यह वही ठाकरे है, जो राहुल गांधी के साथ सरकार बनाकर सत्ता के लोभ में सावरकर का अपमान करते थे | सत्ता जाते ही सावरकर की याद आने लगी है, वैसे भी राहुल गांधी की तुलना सावरकर जी से नहीं कर सकते सावरकर जी 14 साल जेल में रहे और राहुल गांधी शुरू से ही बेल पर रहे | गृहमंत्री मिश्रा ने संसद में विपक्ष के काले कपड़े पहनने पर विरोध प्रदर्शन पर कहा की संसदीय मान्यताओं और परंपराओं का कभी कांग्रेस ने सम्मान नहीं किया | हमेशा कांग्रेस ने अपमान करने की कोशिश की है | गांधी परिवार चाहता है उनके लिए अलग से संविधान बने और मोदी जी के होते हुए यह संभव नहीं है |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |