Dakhal News
21 January 2025भोपाल। मध्य प्रदेश में किसानों से चना, मसूर और सरसों का समर्थन मूल्य पर उर्पाजन सोमवार, 21 मार्च से प्रारंभ होगा। उपार्जन संबंधी सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण हो गई हैं।
कृषि मंत्री कमल पटेल ने रविवार को बताया कि रबी मौसम वर्ष 2021-22 में "प्राइस सपोर्ट स्कीम" में प्रदेश के किसानों द्वारा उत्पादित चना, मसूर, सरसों की उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिये 21 मार्च से 31 मई तक समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि पूर्व में यह खरीदी गेहूँ के उपार्जन के बाद की जाती थी, जिससे किसानों को मजबूरी में कम कीमत पर अपनी उपज बेचना पड़ता था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में किसानों के हित में निर्णय लिया जाकर, गत वर्ष से उपार्जन का कार्य पहले किये जाने से किसानों को लाभ होने लगा है।
कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि समर्थन मूल्य पर 21 मार्च से खरीदी होने पर चना, मसूर, सरसों के भाव में उछाल आएगा और गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी समर्थन मूल्य से अधिक मूल्य पर किसानों की फसल बिकेगी, जिससे किसानों को अधिक लाभ प्राप्त होगा।
Dakhal News
20 March 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|