Dakhal News
14 January 2025धार्मिक नगरी उज्जैन में कांग्रेस का हल्ला बोल आंदोलन शराबबंदी के मुद्दे के आसपास ही घूमता रहा. इस मुद्दे पर सभी कांग्रेस नेताओं ने अपनी-अपने प्रतिक्रियाएं दी. जहां एक तरफ प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शराब बंदी का समर्थन किया, वहीं विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी इसी बात की पैरवी की, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने कहा कि पीने वालों से भी पूछना चाहिए.
शहीद पार्क में हल्ला बोल आंदोलन के तहत कांग्रेस ने आमसभा आयोजित की थी. आमसभा में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह प्रदेश, कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष विभा पटेल, विधायक महेश परमार, दिनेश जैन सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि मध्य प्रदेश में शराबबंदी होना चाहिए और इसकी शुरुआत धार्मिक नगरी उज्जैन से हो.
उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से शराबबंदी करने की मांग उठाई. प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जनता के बीच शराबबंदी का प्रस्ताव रखा और सभी से कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को शराब बैन करने की पहल करनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि जब जनता प्रस्ताव को हरी झंडी दे रही है तो फिर सरकार को देरी नहीं करना चाहिए.
दिग्विजय सिंह बोले- पीने वालों से पूछो
सभा को सबसे आखिर में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भगवान महाकाल की नगरी में शराबबंदी की जाना अच्छी बात है लेकिन यहां पर भैरव बाबा भी विराजित है जिन्हें मदिरापान कराया जाता है.
उन्होंने आगे कहा कि शराबबंदी का प्रस्ताव जनता के बीच रखना अच्छी बात है, मगर पीने वालों से भी पूछ लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर शराबबंदी होती है तो इसका श्रेय कांग्रेस को जाएगा और घर परिवार के छोटे-मोटे विवाद भी सुलझ जाएंगे.
Dakhal News
17 August 2024
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|