
Dakhal News

देवास भाजपा कार्यालय पर बड़ा हंगामा
भाजपा कार्यकर्ता ने की आत्मदाह की कोशिश
स्थानीय निकाय चुनाव में टिकिट वितरण को लेकर भाजपा में हंगामा मचा हुआ है देवास में तो टिकिट वितरण से नाराज एक युवा भाजपा नेता ने आत्मदाह तक का प्रयास किया और पार्टी के सिस्टम पर सवाल उठाये इससे लगता हैं इन चुनावों में भाजपा की मुसीबतें काम होने वाली नहीं हैं देवास में सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को टिकट न देते हुए बाहरी प्रत्याशी को टिकट दिए जाने के विरोध में वार्ड क्रमांक 25 के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया साथ ही जिलाध्यक्ष को बुलाने की बात पर अडे रहे इसी दौरान भाजपा के अन्य पदाधिकारियों के सामने वार्ड 25 के भोजराज सिंह जादौन ने केन में लेकर आए केरोसिन को खुद पर डाल लिया और आत्मदाह की कोशिश कीइसी दौरान अन्य कार्यकर्ताओं ने उन्हें बड़ी मुश्किल से पकड़ा भाजपा कार्यालय में पेयजल के लिए रखे गई पानी की कैन से लगातार दो बार पानी डालकर केरोसिन का प्रभाव कम करने की कोशिश की गई इस दौरान भी जादौन जेब से माचिस निकालने की कोशिश करते रहे वे आत्मदाह के इरादे से ही यहां पहुंचे थे लेकिन जब यहां कोई पदाधिकारी नहीं मिले और उनकी बात किसी ने नहीं सुनी तो उन्होंने यह कदम उठा लिया इन युवाओं का आरोप है कि वार्ड क्रमांक 25 से भाजपा के जिला अध्यक्ष और जिला महामंत्री ने टिकट बाहरी व्यक्ति को बेच दिया और सामान्य वर्ग के लोगों की उपेक्षा की जादौन ने एक आवेदन भाजपा की अपीलीय समिति के नाम से भी दिया गौरतलब है कि वार्ड क्रमांक 25 से पूर्व पार्षद मनीष सेन को टिकट दिया गया है जो कि इस वार्ड के नहीं है यह वार्ड अनारक्षित है जबकि मनीष सेन पिछड़ा वर्ग से आते हैं इसी बात का भाजपा के कार्यकर्ता विरोध कर रहे थे
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |