बीजेपी में कार्यकर्ताओं की अनदेखी,

देवास भाजपा कार्यालय पर बड़ा हंगामा

भाजपा कार्यकर्ता ने की आत्मदाह की कोशिश

स्थानीय निकाय चुनाव में  टिकिट वितरण को लेकर भाजपा में हंगामा मचा हुआ है   देवास में तो टिकिट वितरण से नाराज एक युवा भाजपा नेता ने आत्मदाह तक का प्रयास किया और पार्टी के सिस्टम पर सवाल उठाये   इससे लगता हैं इन चुनावों में भाजपा की मुसीबतें काम होने वाली नहीं हैं  देवास में सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को टिकट न देते हुए बाहरी प्रत्याशी को टिकट दिए जाने के विरोध में वार्ड क्रमांक 25 के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया  साथ ही जिलाध्यक्ष को बुलाने की बात पर अडे रहे इसी दौरान भाजपा के अन्य पदाधिकारियों के सामने वार्ड 25 के भोजराज सिंह जादौन ने केन में लेकर आए केरोसिन को खुद पर डाल लिया और आत्मदाह की कोशिश कीइसी दौरान अन्य कार्यकर्ताओं ने उन्हें बड़ी मुश्किल से पकड़ा भाजपा कार्यालय में पेयजल के लिए रखे गई पानी की कैन से लगातार दो बार पानी डालकर केरोसिन का प्रभाव कम करने की कोशिश की  गई  इस दौरान भी जादौन जेब से माचिस निकालने की कोशिश करते रहे वे आत्मदाह के इरादे से ही यहां पहुंचे थे लेकिन जब यहां कोई पदाधिकारी नहीं मिले और उनकी बात किसी ने नहीं सुनी तो उन्होंने यह कदम उठा लिया  इन युवाओं का आरोप है कि वार्ड क्रमांक 25 से भाजपा के जिला अध्यक्ष और जिला महामंत्री ने टिकट बाहरी व्यक्ति को बेच दिया और सामान्य वर्ग के लोगों की उपेक्षा की  जादौन ने एक आवेदन भाजपा की अपीलीय समिति के नाम से भी दिया  गौरतलब है कि वार्ड क्रमांक 25 से पूर्व पार्षद मनीष सेन को टिकट दिया गया है जो कि इस वार्ड के नहीं है   यह वार्ड अनारक्षित है जबकि मनीष सेन पिछड़ा वर्ग से आते हैं  इसी बात का भाजपा के कार्यकर्ता विरोध कर रहे थे  

 

Dakhal News 18 June 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.