Dakhal News
4 October 2024रुड़की के भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने आईआईटी रुड़की परिसर को शहर के लोगों के लिए खोलने और बोट क्लब को नगर निगम के हवाले करने की मांग को लेकर धरना दिया ... विधायक के धरने की खबर लगते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा ...और उचित कार्यवाही करने की बात कही ...
आईआईटी रुड़की परिसर में शहर के वरिष्ठ नागरिकों, बुजुर्गों और महिलाओं का प्रवेश खोलने तथा बोट क्लब को नगर निगम के हवाले करने की मांग को लेकर नगर वासियों ने विधायक प्रदीप बत्रा के साथ बोट क्लब के बाहर धरना दिया ... विधायक प्रदीप बत्रा ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर जल्द इन मांगों को पूरा करने की मांग की ... विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि शहर के वरिष्ठ नागरिक और गेट पास करने वाले सभी व्यक्तियों के लिए आईआईटी में प्रवेश पर रोक लगा दी है ... ऐसे में आसपास कोई पार्क नहीं होने के चलते नगर वासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ... उन्होंने कहा कि आईआईटी रुड़की का एक अभिन्न हिस्सा है ... वहां शहर वासियों को प्रवेश करने से रोकना गलत है ... उन्होंने कहा कि आईआईटी रुड़की और वोट क्लब का अनुबंध काफी समय पहले खत्म हो चुका है ... उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग बोट क्लब को नगर निगम के हवाले करें ..
Dakhal News
2 October 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|