Dakhal News
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए सीएम
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय लोधी समाज के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए |इस अवसर पर साय ने कहा देश की आजादी में लोधी समाज का महत्वपूर्ण योगदान है | मुंगेली की नगर पंचायत पथरिया में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय लोधी समाज के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए |साय का समाज के लोगों ने पगड़ी पहनाकर तथा समाज का प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया |मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि देश के इतिहास में लोधी समाज का गौरवशाली योगदान रहा है |इस समाज ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और आज भी यह समाज अपनी कर्मठता, अखण्डता एवं एकता के कारण आगे बढ़ रहा है|उन्होंने कहा कि हमारी सरकार मोदी की गारंटी को पूरा करने की दिशा में पूरी तत्परता से कार्य कर रही है, चुनाव के पहले हमने 18 लाख गरीबों को आवास देने का वादा किया था और आज हम उनके सपने को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं |
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |