अधिकारियों के रवैये पर भड़कीं जिला पंचायत अध्यक्ष
rewa, District Panchayat President , officers

रीवा में जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल का एक वीडियो सामने आया है...जिसमें वह अधिकारियों के रवैये पर नाराजगी जाहिर करती नजर आ रही हैं...एक महिला सरपंच की शिकायत पर वह कह रही हैं कि जब प्रशासन इतना मजबूर है तो यह आरक्षण फारक्षण खत्म करो...

 

 

 

 दरअसल रीवा में एक महिला सरपंच अपनी पंचायत में पदस्थ सचिव अनंत सिंह की शिकायत लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष के पास आई थीं...उनका आरोप है कि सचिन ने बिना उनकी जानकारी के अपने मेल से डीएससी से ओटीपी जनरेट किया और लाख से अधिक का भुगतान कर दिया। इसकी शिकायत उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों से की... लेकिन कहीं सुनवाई न होने पर उन्हें मजबूर होकर जिला पंचायत अध्यक्ष से मिलना पड़ा....कहीं सुनवाई न होने पर जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल नाराज हो गईं... उन्होंने कहा मेरे पास आओगे तो मैं डायरेक्ट सचिव तो नहीं बदल सकती...मैं सीईओ का आर्डर ही करूंगी...सीईओ आदेश दे नहीं रहा....अगर प्रशासन इतना मजबूर है...तो काहे के लिए आरक्षणक्या है आरक्षण का लाभ खत्म करो...यह आरक्षण फारक्षण..ऐसे निर्वाचन से क्या मतलब है... 

Dakhal News 2 March 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.