इलेक्ट्रिक इंजन विकास का परचम लहरा रहे
इलेक्ट्रिक इंजन विकास का परचम लहरा रहे

 

कोयला इंजन जैसे दिग्विजय और कमलनाथ

 

एमपी के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के डबल इंजन दिग्विजय और कमलनाथ पर  फिर व्यंग किया और कहा  दिग्विजय सिंह और कमलनाथ बुजुर्गवार नेता हैं। अब तो कोयले के इंजन का समय गया। इलेक्ट्रिक इंजन देखो कैसे विकास का विश्व के अंदर परचम लहरा  रहा है। पूरा विश्व हमारे मोदी जी का अभिनंदन करता है वंदन करता है।गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के निशाने पर फिर दिग्विजय सिंह और कमलनाथ रहे। मिश्रा ने कहा ये  मुद्दे ला रहे हैं। मतलब है इनके पास मुद्दे नहीं है। जब कमलनाथ की सरकार थी तब बल्लभ भवन दलालों का अड्डा था। किस तरह से लॉ एंड ऑर्डर चलता था। लाओ और ले जाओ एक ऑर्डर लाए और दूसरे का आर्डर निरस्त कर दिया। भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे लोग क्या आरोप लगाएंगे। कांग्रेस के डबल इंजन दिग्विजय और कमलनाथ पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा- दिग्विजय सिंह और कमलनाथ बुजुर्गवार नेता हैं अब तो कोयले की इंजन का जमाना गया। इलेक्ट्रिक इंजन देखो कैसे विकास का विश्व के अंदर परचम लहरा रहा है। उन्होंने कहा दिग्विजय सिंह को जाकिर नायक शांतिदूत नजर आएगा। पीएफआई और अन्य आतंकी संगठनों पर कभी दिग्विजय सिंह बोलते नजर नहीं आएंगे। राष्ट्रभक्त हिंदू संगठनों की बात होगी तो दिग्विजय सिंह जरूर बोलेंगे। इंदौर शहर में भगवा जिहाद को लेकर लगाए गए पोस्टर को लेकर गृहमंत्री मिश्रा ने जांच के निर्देश दिए हैं। गृ़हमंत्री ने कहा- कल ही इस मामले में 153 के तहत कार्रवाई कर दी गई है। मैं अभी निर्देश दे रहा हूं कि उस इलाके के सारे सीसीटीवी फुटेज चेक किए जाएं। जिन्होंने शांति भंग करने की या भ्रम फैलाने की कोशिश की है। उनको नहीं बख्शा जाएगा। 

Dakhal News 25 May 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.