अजय सिंह राहुल भैया का बड़ा बयान

भाजपा ने विंध्य के साथ सौतेला व्यवाहर किया

कांग्रेस पार्टी उम्मीद से ज्यादा सीटें जीत रही है ,कांग्रेस के कद्दावर नेता और चुरहट विधानसभा से प्रत्याशी अजय सिंह राहुल भैया ने कांग्रेस सरकार बनने का दावा करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने विंध्य  के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया  है  यही भाजपा की हार का सबसे बड़ा कारण है पूरे प्रदेश में बदलाव की बयार है कांग्रेस उम्मीद से ज्यादा सीटें जीत रहीं आपको बता दें कि अजय सिंह राहुल भैया ने खुद चुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए खूब मेहनत की है और उन्हें क्षेत्र में लगातार अपार जनसमर्थन मिलता रहा है। कांग्रेस के कद्दावर नेता और चुरहट से कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह राहुल भैया ने जीत का दावा करते हुए कहा कि चुनाव नतीजा अच्छा रहेगा  पिछले बार की तुलना में नतीजा और भी अच्छा आएगा मैं कोई सीट का नंबर नहीं बता रहा पर उम्मीद से  ज्यादा सीटें कांग्रेस जीतेगी  प्रदेश में बदलाव की बयार है भारतीय जनता पार्टी ने विंध्य के साथ सौतेला व्यवहार किया और यही उसकी हार का मुख्य कारण है

 

 

कांग्रेस भाजपा के अलावा भी कई दल चुनावी मैदान में है  जिन्हे  किंग मेकर की भूमिका में भी देखा जा रहा है अब इस पर कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल भैया ने बड़ा  बयान देते  हुए कहा कि छोटे दलों का कोई खास प्रभाव नहीं होगा गलती से मात्र एक सीट बसपा जीत  सकती है  किसी और दल  को कुछ हासिल नहीं होने वाला अजय सिंह राहुल भैया ने कहा कि जिसकी सरकार होती है अधिकारी उसी का बिल्ला लगाए रहते हैं भले ही कुछ सरकारी कर्मचारियों ने भारतीय  जनता पार्टी के लिए काम किया होगा पर सरकारी कर्मचारियों का ज्यादा वोट कांग्रेस की तरफ ही गया है अजय सिंह राहुल भैया ने कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस को  बहुमत मिलने जा रहा है  भारतीय जनता पार्टी सोच रही होगी की लाडली बहना योजना का उसको 10 प्रतिशत लाभ होगा तो मैं कहता हूं कि उसका केवल 2% ही असर पड़ेगा लेकिन ओल्ड फैशन इसकी का उसके बराबर ही असर पड़ने  वाला है  चुनाव में बदलाव की बयार हर जगह पर  देखने को मिली है। 

Dakhal News 20 November 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.