मुख्‍यमंत्री ने जबलपुर के कुंडम में सांदीपनि विद्यालय का किया लोकार्पण
bhopal, Chief Minister inaugurated  , Jabalpur
भोपाल । मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदिवासी अंचल में विकास के नए आयाम स्थापित करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शनिवार शाम जबलपुर के कुंडम विकासखंड अंतर्गत ग्राम छपरा में सांदीपनि विद्यालय के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि सीएम राइज स्कूल परिसर के आधारभूत ढांचे का विस्तार कर सांदीपनि विद्यालय का निर्माण किया गया है।


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लगभग 18 करोड़ 41 लाख की लागत से बने सांदीपनि विद्यालय का लोकार्पण दीप प्रज्ज्वल और कन्या-पूजन के साथ किया। यह विद्यालय 12 एकड़ के परिसर में फैला है।


आनंदमय गणित कक्षा में बच्चों से किया संवाद, श्रीमदभगवद् गीता पर किये हस्ताक्षर
 
मुख्यमंत्री डॉ. यादव आनंदमय गणित की कक्षा में गये। उन्होंने प्रायमरी स्कूल के बच्चों की बनाई आकृतियां देखीं और आकृतियां बनाने वाले बच्चों से चर्चा की। मुख्यमंत्री पुस्तकालय पहुंचे और बच्चों के अनुरोध पर श्रीमदभगवद् गीता पर हस्ताक्षर किए। मुख्यमंत्री ने आधुनिक शैक्षणिक सुविधाओं से युक्त विद्यालय भवन का अवलोकन किया। विद्यालय में बच्चे वाद्य यंत्रों के साथ प्रार्थना करते हैं। विद्यार्थियों को टीचर लार्निंग मैथड के माध्यम से मॉडल तैयार कर पढ़ाया जा रहा है। बच्चों को होमवर्क उनकी मेधा और क्षमता अनुसार दिया जाता है। कक्षा में बच्चों की संख्या 40 तय है, संख्या बढ़ने पर अलग सेक्शन बना दिया जायेगा। सांदीपनि विद्यालयों में कॅरियर काउंसिलिंग पर विशेष फोकस किया जा रहा है। बैंकर्स, प्रोफेसर्स आदि विभिन्न क्षेत्रों के प्रोफेशनल का विद्यालय में निरंतर भ्रमण भी होता है। स्मार्ट क्लास में विद्यार्थी पीपीटी के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।


इस अवसर पर विधायकगण संतोष बरकड़े, अजय विश्‍नोई, अशोक रोहाणी एवं सुशील कुमार तिवारी इंदु, जिला पंचायत अध्‍यक्ष आशा गोंटिया, नगर निगम अध्‍यक्ष रिकुंज विज, मध्‍य प्रदेश पर्यटन निगम के पूर्व अध्‍यक्ष विनोद गोटिया, अखिलेश जैन, राजकुमार पटेल सहित क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि एवं गणमान्‍य नागरिक मौजूद रहे।

 

Dakhal News 8 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.