Dakhal News
14 January 2025मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है. बारिश की वजह से कई बांधों के गेट भी खोलना पड़ रहे हैं. इस स्थिति को देखते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव बीती रात दिल्ली से भोपाल पहुंचे और देर रात को अफसरों के साथ आपदा कक्ष में मीटिंग की. मुख्यमंत्री डॉ. यादव राज्य बाढ़ कंट्रोल रूम पहुंचकर प्रदेश के जिलों में अति वर्षा की स्थिति की जानकारी प्राप्त की.मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि ऐसे स्थान जहां भी पुल के ऊपर पानी बह रहा हो तो वहां नागरिकों को नहीं जाना चाहिए. इस संबंध में सभी सजग रहे. बांधों के गेट खुलने की स्थिति में सतर्क रहें, जो क्षेत्र जलमग्न हो सकते हैं वहां आवश्यक सावधानी रखी जाए. जनहानि न हो, यह ध्यान रखा जाए. कंट्रोल रूम में भी वरिष्ठ अधिकारी समय-समय पर उपस्थित रहें और जिलों में प्रशासनिक अधिकारी सभी प्रबंध सुनिश्चित करते रहें.
अफसरों से प्राप्त की जानकारी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा किए जा रहे कार्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुख्य सचिव वीरा राणा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से प्रदेश में वर्षा की स्थिति पर चर्चा की. उन्होंने ज्यादा वर्ष वाले जिलों के लिए विभिन्न प्रबंध के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए.
तैनाती पर रखे जाएं हेलीकॉप्टर
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निर्देश दिए कि वरिष्ठ अधिकारी सभी स्थितियों पर निरंतर नजर रखें. आवश्यकता हो तो हेलीकॉप्टर की व्यवस्था भी ऐसे क्षेत्र के लिए रखी जाए. ग्रामीण क्षेत्रों में ट्यूबवेल के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर नियंत्रण स्थापित करें. बैठक में अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय डॉ. राजेश राजौरा सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
Dakhal News
29 July 2024
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|