Dakhal News
21 January 2025
कार्यक्रम में मंत्री ने लोगों की समस्याओं को भी सुना
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने ‘सरकार जनता के द्वार‘ और ‘‘हमारा संकल्प अनुशासित प्रदेश‘‘ एवं ‘भयमुक्त समाज‘ कार्यक्रम के तहत रुड़की को 88 लाख 73 हजार रुपए की सौगात दी। वहीं इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ने प्रदेश की योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और लोगों की समस्याओं को भी सुना। हरिद्वार में ‘‘सरकार जनता के द्वार‘‘ और ‘‘हमारा संकल्प अनुशासित प्रदेश‘‘ एवं ‘‘भयमुक्त समाज‘‘ के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने हिस्सा लिया और रुड़की को 88 लाख 73 हजार रुपए की विकास योजनाओं की सौगात दी। जिसके तहत सड़क की इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण का कार्य किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से नौ महिला लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट और राजस्व विभाग की ओर से पांच लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष के चेक वितरत किये। वहीं उद्यान विभाग की ओर से पांच लाभार्थियों को फसल की दवा किट दी गई और पण्डित दीन दयाल उपाध्याय कल्याण योजना के तहत 17 लाभार्थियों को ब्याज रहित ऋण का चेक वितरित किये। इस दौरान मंत्री सतपाल महाराज ने लोगों की समस्याएं भी सुनी।
Dakhal News
22 May 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|