Dakhal News
21 January 2025कांग्रेस के झूठपत्र को कर रहा हूं बेनकाब
पूरे इलाके की अर्थव्यवस्था बदल देंगे चीते,मुख्यमंत्री शिवराज ने पीसी शर्मा पर तंज कस्ते हुए कहा कि जो अंधे हैं, वो देख नहीं सकते वे भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं अब फोर्टिफाइड चावल पोषण के लिए जरूरी है लेकिन उस चावल को प्लास्टिक का चावल बता रहे है कांग्रेसी कितना झूठ बोलेंगे आखिर और कितने भ्रम फैलायेंगे अब यह तो कुकृत्य है, पाप है वहीं इस दौरान शिवराज ने कांग्रेस और कमलनाथ को भी आड़े हाथों लिया पिछले दिनों कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा का एक वीडियो सामने आया था जिसमे वे दावा कर रहे हैं कि सरकार द्वारा जनता को आवंटित चावल प्लास्टिक से बने हुए हैं जिस पर सीएम शिवराज ने जवाब देते हुए कहा कि जो अंधे हैं, वो देख नहीं सकते और भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं अब फोर्टिफाइड चावल पोषण के लिए जरूरी है लेकिन उस चावल को प्लास्टिक का चावल बता रहे है कांग्रेसी कितना झूठ बोलेंगे आखिर और कितने भ्रम फैलायेंगे अब यह तो कुकृत्य है पाप है ये पाप इसलिए है क्योंकि आप भ्रम फैला देंगे तो लोग फोर्टीफाइड चावल ही नहीं खायेंगे जो उनके स्वास्थ्य के लिए बेहतर है ऐसे ही एक बार इन्होंने पिछले चुनाव के पहले जो हमने जूते दिए थे उसे लेकर कहा था कि "इसे पहनोगे तो कैंसर हो जाएगा अब यह कांग्रेस का केवल मानसिक दिवालियापन नहीं है बल्कि कुटिलता है यह जनता के साथ छल और प्रपंच है चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से सवाल के मुद्दे पर कहा कि आप सवाल की बात कर रहे थे जवाब तो वह देते नहीं हैं लेकिन सवाल उठ रहे हैं क्योंकि उनका एक और महा झूठ पत्र बनाने का अभियान चल रहा है पहले के झूठ पत्र को मैं बेनकाब कर रहा हूं कांग्रेस और कमलनाथ ने माताओं-बहनों को वचन देते हुए कहा था ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को 10-10 सिलाई मशीन देंगे और उनको प्रशिक्षण देंगे अब यहां तो मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना बन रही है उन्होंने 10 सिलाई मशीनों का वचन दिया और पूरा नहीं किया सवाल तो उठेंगे जवाब उनको देना चाहिए नहीं तो जनता देखेगी सीएम चौहान ने कूनो नेशनल पार्क में एक बार फिर चीते आने की बात पर कहा कि 18 फरवरी को कूनो में फिर 12 जीते आ रहे हैं अभी जो चीते हैं वह स्वस्थ हैं लगातार उनका ध्यान रखा जा रहा है चौहान ने कहा चीता केवल चीता नहीं है चीता जो हमारे देश से समाप्त हो गए थे प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद से पुनर्स्थापित हो रहे है मध्य प्रदेश अब चीता स्टेट भी है लेकिन चीता उस पूरे इलाके की अर्थव्यवस्था को बदल देंगे इसलिए पूरे क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास पर्यटकों के लिए सुविधाएं, जो चीता मित्र बन गए तो चीता की रक्षा का संकल्प ले रहे हैं लेकिन वहां किन-किन चीजों की संभावना है जिससे रोजगार के अवसर बढ़े और हमारे चीते सुरक्षित रहें उनका परिवार बढ़ता रहे इसलिए चीता प्रोजेक्ट कि समीक्षा भी करूंगा चौहान ने कहा जो हमारी विकास यात्रा चल रही है निरंतर विकास के काम करते हुए आगे बढ़ रही है अब तक विकास यात्रा में 20 हज़ार 606 लोकार्पण हो चुके हैं 15 हज़ार 457 भूमि पूजन हुए हैं 20 हज़ार 606 काम ऐसे हैं जो पूरे हो गए हैं उनको लोकार्पित किया गया है लेकिन कांग्रेस को यह विकास नहीं दिखता अब वो देखना नहीं चाहते तो नहीं दिखेगा. लेकिन जमाना देख रहा है जनता की समस्याओं का निराकरण करते हुए लगातार नवाचार करते हुए विकास यात्रा आगे बढ़ रही है सीएम ने कहा आज एक नवाचार का मैं जिक्र करूंगा देवास जिले में मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल यह अभियान जन सहयोग से चलाया जा रहा है और 1700 प्राथमिक स्कूल तथा माध्यमिक स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम बनाने का संकल्प लिया गया है निरंतर हमारी यात्रा अनेकों नवाचार करते हुए आगे बढ़ रही है।
Dakhal News
16 February 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|