
Dakhal News

किसानों को दी रिछाई जलाशय निर्माण की सौगात
मध्यप्रदेश सरकार में जलसंसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट ने किसानों को सिंचाई के लिए 4 करोड़ इक्तालिस लाख रूपए की परियोजना की सौगात दी...
मंत्री ने योजना के बारे में कहा कि इससे 150 हेक्टेयर की भूमि सिंचित होंगी और 25 गांव का जल स्तर भी सुधरेगा।
भोपाल में जलसंसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट ने भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होते हुए रिछाई जलाशय निर्माण के लिए 4 करोड़ इक्तीलीस लाख रूपए की परियोजना की सौगात दी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि इससे 150 हेक्टेयर की भूमि सिंचित होंगी और इस परियोजना से क्षेत्र की समृद्धि बढ़ेगी इसके साथ ही बारिश पर निर्भरता कम होगी उन्होंने कहा कि रिछाई जलाशय परियोजना से 25 गांव का जल स्तर भी सुधरेगा क्षेत्र के लिए यह परियोजना वरदान साबित होगी मंत्री ने जलाशय निर्माण के लिए जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह परियोजना तय समय-सीमा में पूरी की जाये इसके साथ ही मंत्री ने प्रदेश सरकार की अन्य योजनाओं के लाभ के बारे में भी बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपनी लाड़ली बहनों और किसान हित के लिए लगातार काम कर रहे हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |