Dakhal News
21 January 2025
कमलनाथ के सामने ली पार्टी की सदस्यता
माउंट एवेरेस्ट फतेह करने वाली मध्यप्रदेश की पहली पर्वतारोही मेघा परमार ने कांग्रेस का दामन धाम लिया है | उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ के सामने पार्टी की सदस्यता ली | मध्यप्रदेश के परासिया जिले में नारी सम्मान योजना के कार्यक्रम के दौरान देश की चर्चित पर्वतारोही मेघा परमार ने कांग्रेस का थाम लिया है | पूर्व सीएम कमलनाथ के सामने मेघा ने पार्टी की सदस्या ली | वही सदस्यता लेने के बाद मेघा ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे छोटे से गांव भोजनगर की निवासी हैं, जहां पहाड़ पर चढ़ना तो दूर पहाड़ पर चढ़ने की सोच तक लोगों के मानस में नहीं आती है। इस छोटे से गांव से निकलकर दुनिया के सबसे ऊंचे शिखर एवरेस्ट पर पहुंचाने में कमलनाथ का सबसे अधिक योगदान है | अगर कमल नाथ सरकार 25 लाख की सहायता नहीं देती तो वे कभी एवरेस्ट पर तिरंगा लहराने का सपना पूरा नहीं कर पातीं |
Dakhal News
10 May 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|