Dakhal News
जनजन तक पहुँचाया जाएगा कांग्रेस को
आगामी लोकसभा के मद्देनजर कांग्रेस को मजबूत करनेके लिए कांग्रेस नेताओं ने बैठक की और उत्तराखंड में हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर जनता के बीच जाने की बात कही। कांग्रेस उत्तराखंड में जिला और ब्लॉक स्तर पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकलेगी। काशीपुर मे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के निर्देश पर एक सभा का आयोजन किया। जिसमे वाजपुर के चेयरमैन गुरजीत गीते ने सभा को संबोधित किया। इस दोरान महा नगर जिला अध्यक्ष मुशरफ हुसैन ने बताया कि आगामी चुनावो को लेकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों मे पार्टी को मजवूत करने के लिए रैलियो का आयोजन किया जा रहा है और राहुल गांधी के द्वारा भारत जोड़ो न्याय की तर्ज पर उत्तराखंड में 14 और 16, जनवरी को जिला मुख्यालय एवं ब्लॉक स्तर पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच , बेरोजगारी , बलात्कार एवं अपहरण की घटनाओं पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |