Dakhal News
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने लगाए बीजेपी पर बडे आरोप
चुनावी सर गर्मी के चलते नेता एक दुसरे के उपर आरोपों की बौछार कर रहे हे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा शिवराज सिंह को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने में बीजेपी को शर्म आ रही हे। शिवराज सिंह ने कितने पैसे ठगे हे। हर चीज की जानकारी मेरे पास हे। मेरे नाम से उनके पेट में दर्द होने लगता हे। साथ ही उन्होंने कहा की कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची आती रहेगी ओर जो जितने के काबिल होगा हम उसे प्रत्याशी बनाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओर अमित शाह कल भोपाल के दौरे पर हे। उसी पर कमलनाथ ने टिप्पणी करते हुए कहा की शिवराज सिंह को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने में बीजेपी को शर्म आ रही हे। कल मोदी ओर अमित शाह आएंगे तो किस के पक्ष में बोलेंगे पार्टी या शिवराज सिंह के पक्ष में वे पार्टी के पक्ष में बोलेंगे लेकिन शिवराज सिंह पार्टी का चेहरा हे यह नही बोलेगे। कमलनाथ सरकार के कर्ज लेने पर भी बोले। उन्होने कहा सरकार ने कितने ठग लिए हे। कितनी रिश्वत ली है। इन सब की मेरे पास पूरी जानकारी हे। पाकिस्तानी प्रेमी के पोस्टर पर कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी असलियत से ध्यान हटाना चाहती हे। मेरे राजनीतिक करियर में किसी ने उंगली नहीं उठाई। मेरे नाम से उनके पेट में दर्द होने लगता है। इसी के साथ कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची पर कमलनाथ ने कहा ही सूची आती रहेगी। हम इशारा भी कर देंगे ओर प्रत्याशियों की सूची को मध्यनजर रखते हुए कल दिल्ली में बैठक भी हे। योजनाएं बंद करने के आरोपों पर कमलनाथ बोले की जहा भ्रष्टाचार का माध्यम होगा हम उन सभी रास्तों को बंद करेंगे। दावेदारी कर रहे नेताओं पर कमलनाथ ने कहा ही चार हजार लोगों ने दावेदारी की है। जो जितने के काबिल होगा हम उसे प्रत्याशी बनाएंगे। साथ ही कल इंदौर में हुए घटनाक्रम पर बोलते हुए कमलनाथ ने कहा कल मातंग समाज की बैठक थी पूरे प्रदेश से लोग आए थे। तबी कुछ 15 पत्रकार सामने आकर खड़े हो गए। मैंने हाथ जोड़कर कहा साइड में हो जाइए। दो लोगों ने कहा हम नहीं हटेंगे। तो मैंने कहा आप मुझे धमकी दे रहे है। आप नहीं हटेंगे तो मैं हटवाता हूं। मुझे बड़ा दुख हुआ ऐसे भी पत्रकार होते हैं |
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |