
Dakhal News

नेता प्रतिपक्ष सिंह ने कहा कौन है रानी कमलापति , शिवराज सिंह ने गोविन्द सिंह के बयान की निंदा की, शिवराज ने की नेता प्रतिपक्ष सिंह से माफी की मांग
कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का एक विवादित बयान सामने आया है | जिसमें उन्होंने कहा था की रानी कमलापति को कोई नहीं जानता | भाजपा जबरदस्ती ऐसे लोगों का नाम ढूंढ-ढूंढकर कर निकाल रही है | और इनके नाम पर ही जगहों के नाम रख रही है | नेता प्रतिपक्ष के इस बयान के बाद प्रदेश की सियासत गर्मा गई है. भाजना ने नेता प्रतिपक्ष के बयान को मुद्दा बना लिया है | और रानी कमलापति के अपमान को पूरे आदिवासी समाज का अपमान बताया है | जगह जगह गोविन्द सिंह के पुतले जलाये गए और उनसे माफ़ी मांगने को कहा गया है | डॉ.गोविंद सिंह ने भिंड में आंबेडकर जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम के मंच से कहा था कि रानी कमलापति को कोई नहीं जानता है | भाजपा ढूंढ-ढूंढकर ऐसे लोगों के नाम पर जगहों के नाम रख रही है | उनके इस बयान पर सियासी घमासान शुरू हो गया है | सीएम शिवराज ने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि कांग्रेस सिर्फ एक खानदान का नाम जानती है | वह भी गांधी- नेहरू खानदान उस खानदान के अलावा कांग्रेस के लिए कोई महापुरुष हुआ ही नहीं | सीएम शिवराज ने कहा रानी कमलापति भोपाल की अंतिम हिंदू शासक थी, गोड रानी थी, स्वाभिमानी थी | जब छल और कपट से उनको लगा की दोस्त मोहम्मद खान की सेना जीत जाएगी तो उन्होंने छोटे तालाब में जल समाधी ले ली | छोटे तालाब और बड़े तालाब के पानी में आज भी उनके बलिदान की गुंज सुनाई देती है | शिवराज ने कहा कांग्रेस ने कभी भी क्रांतिकारियों का सम्मान नहीं किया है | कांग्रेसियों ने हमेशा ऐसे महान लोगों का अपमान किया है | वही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह द्वारा रानी कमलापति को लेकर दिया गया बयान दुर्भाग्यपूर्ण है | इससे आादिवासी समाज का अपमान हुआ है | उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का बयान कांग्रेस की आदिवासी विरोधी मानसिकता और आदिवासियों के साथ कांग्रेस द्वारा वर्षों से किए छलावे को दर्शाता है | पार्टी अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष को आड़े हाथों लिया और अपने बयान के लिए माफी मांगने की बात कही |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |