
Dakhal News

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह देश को खाद्य तेलों के मामले में आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं ... कृषि मंत्री ने बताया खाद्य तेलों के आयात पर निर्भरता खत्म करके आत्मनिर्भर कैसे बने... इसलिए राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन तिलहन बनाया गया है ... शिवराज ने कहा मोदी सरकार किसानों के हित के लिए कृतसंकल्पित है ...
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया मोदी केबिनेट ने दो बड़े फैसले लिए हैं .. उन्होंने बताया भारत अपनी कुल जो खाद्य तेल की आवश्यकता है उसे पूरा करने के लिए हमको विदेशों पर या आयात पर निर्भर रहना पड़ता है ... ऐसे में हम कैसे खाद्य तेलों के मामले में आत्मनिर्भर बने ... इसके लिए राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन तिलहन बनाया गया है ... हमारे यहां ऑइल सीड्स का उत्पादन काफी कम है और इसलिए उन्नत बीज किसानों को ICAR ये बीज बनाएगा ब्रीडर सीड्स उसे फाउंडेशन सीड फिर सरटीफाइड सीड बनाकर किसानों को फ्री में उपलब्ध कराए जाएंगे, 600 क्लस्टर इसके लिए पूरे देश में बनाए जाएंगे ...
कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने बताया किसानों को उन्नत बीजों की कमी पूरा करने के लिए 65 नए बीज केंद्र बनाए जाएंगे, 100 हमारे बीज केंद्र बनेंगे, बीजों को सुरक्षित रखने के लिए 50 बीज भंडारण इकाइयां भी बनाई जाएंगी और राज्यों पर हम ज्यादा ध्यान दे रहे हैं जहाँ केवल एक फसल लेते हैं खरीफ की, इंटरक्रॉपिंग का भी उपयोग करेंगे, अलग-अलग फसलों के बीच में ये बीज, फसलें लगाई जा सकती हैं और पूरी खरीद किसानों से करेंगे, एक ये बड़ा फैसला हुआ है ...
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |