
Dakhal News

बोले भाजपा की होगी सबसे बड़ी जीत
चुनाव में अपनी और भाजपा की जीत का आशीर्वाद लेने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मां शारदा के दर पर पहुंचे मैहर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने मां शारदा की विधिवत पूजा अर्चना की और पूर्व प्रधान पुजारी स्वर्गीय देवी प्रसाद के निवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मध्य प्रदेश चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को सामने आएंगे इससे पहले तमाम राजनीतिक दलों और नेताओं की धड़कनें बढ़ी हुई है इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ मैहर पहुंचे जहां शिवराज सिंह चौहान ने मां शारदा के दर्शन कर विधिवत पूजा अर्चना की और भाजपा की जीत का आशीर्वाद लिया. शिवराज सिंह चौहान शारदा प्रबंध समिति के पूर्व प्रधान पुजारी स्वर्गीय देवी प्रसाद के निवास भी पहुंचे और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए मां शारदा के दर्शन करने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मां शारदा की कृपा से मध्य प्रदेश विकसित राज्य की पाट में खड़ा हो गया है मां की कृपा से ही मध्य प्रदेश विकास और समृद्धि के पथ पर आगे बढ़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ता रहे यही मां शारदा से प्रार्थना है मैहर में मां शारदा लोक बनेगा मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि भाजपा का साथ लाडली बहनों ने भी दिया, बेटा बेटियों ने और किसानों ने भी साथ दिया समाज के हर वर्ग का सहयोग स्नेह और आशीर्वाद भाजपा को प्राप्त हुआ है .मध्यप्रदेश में भाजपा की अब तक की सबसे बड़ी जीत होगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |