Dakhal News
21 January 2025
किसानों को दिया जाएगें उच्च गुणवत्ता वाले बीज
कृषि मंत्री कमल पटेल ने ऐलान करते हुए कहा कि हरदा में 105 एकड़ जमीन पर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का निर्माण किया जाएंगा | वही किसान भाइयों को प्रशिक्षित कर उन्हें सब्जियों और फलों की खेती करने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराए जाएगा | जिससे गेहूं उत्पादन के बाद मध्यप्रदेश अब फलों और सब्जियों के उत्पादन में भी नंबर वन बनेगा | इससे छोटे किसानों की आय भी बढ़ेगी | किसान कल्याण एंव कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि गेहूं उत्पादन में जहा मध्यप्रदेश ने पंजाब-हरियाणा को पछाड़ा है | वहीं चना उत्पादन में भी मध्यप्रदेश गेहूं उत्पादन समेत मूंग के उत्पादन में पहले पायदान बना हुआ है | इसके साथ ही अब मध्यप्रदेश फलों और सब्जियों के उत्पादन में भी नंबर वन बनने जा रहा है | मंत्री पटेल ने बताया कि इजरायली कंपनी और भारत सरकार के सहयोग से अब हरदा जिले के बोड़गाँव और झाझरी के बीच 105 एकड़ फैली जमीन पर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोला जा रहा है | इस तकनीक के सहयोग से सेंटर में सब्जियों और फलों के उच्च गुणवत्ता वाले बीज तैयार किए जाएंगे | साथ ही किसान भाइयों को प्रशिक्षित कर उन्हें सब्जियों और फलों की खेती करने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराए जाएगा | कमल पटेल ने कहा सब्जियों और फलों का अधिक मात्रा में निर्यात किया जाएंगा | जिससे किसानों की आय कई गुना बढ़ेगी | जितना किसान 20 एकड़ में कमाता है | वह अब एक एकड़ में सब्जियों और फलों की खेती कर कमा लेगा | वहीं दूसरी ओर इससे मध्यप्रदेश के गांव आत्मनिर्भर होंगे | मंत्री पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रदेश के किसानों के लिए ऐतिहासिक कदम के साथ हरदा जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है |
Dakhal News
30 April 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|