Dakhal News
खटीमा में अवैध खनन को लेकर विवाद अब तेज होता जा रहा हैं.... दो दिन पहले ही उप नेता प्रतिपक्ष भुवन चंद्र कापड़ी ने धरना देकर प्रशासन को चेतावनी दी थी....लेकिन उनकी चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ....हालात तो ऐसे हैं कि खनन माफिया और भी बेखौफ हो गए है....अब इस मुद्दे पर राष्ट्रीय योगी सेना के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हयात सिंह बिष्ट ने भी विरोध जताया है....
खटीमा में अवैध खनन का मुद्दा बढ़ाता जा रहा है.... दो दिन पहले उप नेता प्रतिपक्ष और खटीमा विधायक भुवन चंद्र कापड़ी ने अपने समर्थकों के साथ तहसील परिषद में धरना देकर प्रशासन को चेताया था.... लेकिन धरने का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा....खनन माफिया बेखौफ हैं और खनन की रफ्तार और भी तेज हो गई है.... ट्रैक्टर ट्रॉलियां और डंपर खटीमा विधानसभा के ग्रामीण से लेकर शहरी इलाकों तक धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं....प्रशासन न तो खनन की अनुमति के सवालों का जवाब दे रहा है....और न ही मीडिया से बात करने को तैयार है....इधर राष्ट्रीय योगी सेना के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हयात सिंह बिष्ट ने अवैध खनन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए.... ट्रैक्टर ट्रालियों को रोकने की कोशिश की लेकिन माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं.... कि वे उनकी बात को नजरअंदाज करते हुए मौके से भाग निकले....हयात सिंह बिष्ट ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे इलाके में सड़कें टूट चुकी हैं....घरों में धूल भर रही है और प्रशासन खामोश बैठा है.... न तो ट्रालियों को ढका जा रहा है और न ही सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |