रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव पर उमंग सिंघार का हमला: सरकार से सोने की खुदाई पर सवाल
मैहर: मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मैहर दौरे के दौरान सरकार और भाजपा के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने सौरभ शर्मा केस में मंत्री भूपेंद्र सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह ने इस मामले में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बचाव की कोशिश की है।
उमंग सिंघार ने कहा कि सौरभ शर्मा के वकील ने कई बड़े राजनेताओं के नाम उजागर होने की बात कही है, और इसलिए मामले में सुरक्षा मुहैया कराने की आवश्यकता है। इसके साथ ही, उमंग सिंघार ने राज्य सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए।
उन्होंने भोपाल के खेतों में सोने की खुदाई के मामले पर भी सरकार से जवाब मांगा और कहा कि यह एक बड़ा सवाल है जिसे सरकार को स्पष्ट करना चाहिए।
इसके अलावा, रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव पर भी उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लिया और आरोप लगाया कि इस आयोजन से यूपी-बिहार के लोगों को रोजगार मिल रहा है, जबकि मध्यप्रदेश के युवाओं को कोई लाभ नहीं हो रहा है।
उमंग सिंघार के इन आरोपों ने राज्य सरकार के खिलाफ राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है और इस पर अब सरकार की ओर से जवाब का इंतजार किया जा रहा है।