‘किसानों के लाड़ले हैं…शिवराज सिंह चौहान’, पहले उपराष्ट्रपति ने लगाई थी फटकार अब की तारीफ, दिया नया नाम
केंद्रीय कृषि मंत्री

केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कुछ दिन पहले निशाना साधा था। अब उन्होंने उन्होंने शुक्रवार को राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस सांसद जयराम रमेश की बात पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पक्ष में तारीफ करते नजर आए। जिसमें उन्होंने शिवराज सिंह चौहान को किसानों के लाड़ले होने की बात कही।

शुक्रवार को राज्यसभा स्पीकर जगदीप धनखड़ ने कहा कि मंत्री जी आते-जाते समय मेरे साथ थे। मैंने मंत्री जी से कहा और मैं आश्वस्त हुआ कि जिस आदमी की पहचान देश में लाड़ली के नाम से थी। वह किसान का लाड़ला होगा। मैं पूरी तरह से आशावान हूं कि उर्जावान मंत्री अपने शिवराज के अनुरूप ये करके दिखाएंगे। जयराम रमेश में मुझे उम्मीद थी कि वह कोई प्रश्न पूछेंगे। बड़ा अच्छा लगता है अगर एक बार भी एडजर्नमेंट मोशन आता, लेकिन एक भी प्रश्न आया नहीं। मैंने आपका नामांकन कर दिया है। किसान के लाड़ले।

उप राष्ट्रपति ने कहा था कि कृषि मंत्री जी, आपका एक-एक पल भारी है। मेरा आपसे आग्रह है और भारत के संविधान के तहत दूसरे पद पर विराजमान व्यक्ति आपसे अनुरोध कर रहा है कि कृपया करके मुझे बताएं कि किसान से क्या वादा किया गया था? जो वादा किया गया था, वह निभाया क्यों नहीं गया?

शिवराज सिंह चौहान ने कहा- MSP को 50 फीसदी जोड़कर तय करेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरी स्पष्ट राय है कि हम लागत का 50 फीसदी जोड़कर न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करेंगे और खरीदेंगे। किसानों की सेवा पूरी सामर्थ्य झोंककर करेंगे।

Dakhal News 6 December 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.