Dakhal News
21 January 2025शैलजा ने कहा सर्वे के बाद ही प्रत्याशियों की घोषणा
कांग्रेस महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा सर्वे किया जा रहा है उसके बाद ही प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बन रही है। कांग्रेस महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा की प्रदेश की जनता ही नहीं भाजपा भी मानती है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की दोबारा सरकार बन रही है इस घबराहट में भाजपा ने जल्दबाजी में प्रत्याशियों की घोषणा की है कांग्रेस के दावेदारों को लेकर उन्होंने कहा कि वो दावेदारों का चयन करने नहीं आयी हैं पार्टी का सर्वे चल रहा है फीडबैक लिए जा रहे हैं प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी केवल पोस्टर लगाने से कुछ नहीं होगा बल्कि जीतने वाले व्यक्ति को टिकट दिया जाएगा। कुमारी शैलजा ने छत्तीसगढ़ में पुन कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने का दावा किया और कहा कि प्रदेश की जनता ने सरकार का विश्वास बढ़ाया है जिसके दम पर कांग्रेस 75 से अधिक सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाएगी उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल भाजपा का शासन रहा राजनांदगांव के विधायक रमन सिंह भी प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे पर बीते चुनाव में जनता ने उनकी सरकार को नकार कर कांग्रेस पर भरोसा किया कांग्रेस ने भी जनता के विश्वास के बल पर काम किया है गांव हो या फिर शहर सरकार ने काम करके दिखाया है।
Dakhal News
25 August 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|