Dakhal News
जीतू पटवारी ने कहा कि- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव खुद झूठ बोलते हैं और भ्रमित करते हैं 2023 में भाजपा ने कहा था कि- 3000 महीना लाडली बहनों को दिए जाएंगे गेहूं के भाव 2700 दिए जाएंगे धान के 3100 रुपए भाव दिए जाएंगे यह सच है या झूठ।
मोदी गारंटी पर जीतू पटवारी ने भाजपा को घेरा और कहा कि 2023 में भाजपा ने कहा था कि- 3000 रुपये महीना लाडली बहनों को दिए जाएंगे. गेहूं के 2700 और धान के 3100 रुपए भाव दिए जाएंगे, यह सच है या झूठ। कांग्रेस अगर झूठ बोलती है, तो सच क्या है यह प्रदेश की जनता को बताएं मोहन यादव. जीतू पटवारी ने कहा - गरीबों की योजनाएं बंद कर दी। एसटी, एससी ,ओबीसी छात्रों की छात्रवृत्ति बंद कर दी उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के 33 विभाग ऐसे हैं जिनके पास पैसा नहीं है जिससे विभाग हताहत है.यह सच है या झूठ मुख्यमंत्री बताएं मैं उनसे मिलना चाहता हूं.
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |