
Dakhal News

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे पर प्रतिक्रिया
उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा प्रधानमंत्री मोदी से हमें काफी अपेक्षाएं हैं। लेकिन अब तक सरकार की तरफ से सिर्फ घोषणाएं होती हैं काम नहीं उत्तराखंड में किसान बेहाल और परेशान है। लेकिन उन के लिए कोई घोषणएं तक नहीं हो रहीं। नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य खटीमा पहुंचे। यशपाल आर्य ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाई. वही प्रधानमंत्री मोदी के दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए यशपाल आर्य ने कहा कि अब तक तो सरकार की तरफ से केवल घोषणाएं हुई है और अमल कुछ भी नहीं। इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी से काफी अपेक्षा है। सीमांत क्षेत्र में टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन प्रोजेक्ट का सवाल बहुत बड़ा है। इस पर काम होना चाहिए। प्रदेश में किसान बेहाल और परेशान है। अन्नदाताओं के लिए कोई घोषणा नहीं होती।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |