Dakhal News
प्रदेश में कांग्रेस ने बीजेपी पर आदिवासी विरोधी मानसिकता का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है...नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मोहन सरकार ने आदिवासियों के पट्टा नहीं देने का आरोप लगाया है
मध्य प्रदेश में आदिवासियों के पट्टों को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है....भोपाल में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बुरहानपुर के नेपानगर में बिना नोटिस 8 हजार आदिवासी पट्टे निरस्त किए गए है .... जो पूरी तरह गलत है....उमंग सिंघार ने बताया कि आदिवासियों की जमीनों की हकीकत जानने के लिए कांग्रेस विधायकों की कमेटी बनाई जाएगी और उनकी लड़ाई सड़क से लेकर विधानसभा तक लड़ी जाएगी....उन्होंने आरोप लगाया कि फॉरेस्ट गार्ड रिश्वत लेकर जंगल कटवाते हैं....जबकि आदिवासी जंगल नहीं काटते.... 50 साल पुराने पट्टों को रद्द करना और 6.5 लाख पेंडिंग आवेदनों को नजरअंदाज करना आदिवासियों के साथ अन्याय है....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |