
Dakhal News

सिंगरौली जिला प्रशासन की तारीफ भी की
सिंगरौली जिले की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अधिकारीयों को जमकर झाड़ लगाईं और एक मामले में सिंगरौली जिला प्रशासन की तारीफ भी की शिवराज ने समीक्षा बैठक में साफ़ कहा अपराधियों को नेस्तनाबूद कर दो समीक्षा बैठक में सिंगरौली के अधिकारीयों को पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की नाराजगी का शिकार होना पड़ा अधिकारीयों को जैम कर झाड़ पड़ी मुख्यमंत्री ने कहा यह आपकी ड्यूटी है, अपराधियों को नेस्तनाबूद कर दो नशे की शिकायतों पर कार्यवाई करो मेरे पास फीडबैक का सिस्टम है, यदि आप काम अच्छे से नहीं करोगो तो मैं गंभीरता से लूंगा अच्छा काम करोगे तो मैं साथ खड़ा हूं सिंगरौली में गौरव दिवस बहुत अच्छे से मनाया, कई दिन तक कार्यक्रम हुए उसके लिए बधाई इन्वेस्टर समिट भी अच्छे से किया है, 261 करोड़ के प्रपोजलआये हैं इसके लिए भी आप सभी बधाई के पात्र हैं शिवराज ने अधिकारियों से पूछा स्व सहायता समूह कितने बनें हैं? क्या क्या काम कर रहे हैं? मासिक कितनी आय प्राप्त हो रही है? इस आंदोलन को पूरी ताकत से बढ़ाएं, अमृत सरोवर की क्या स्थिति है? काम कैसे हो रहे हैं, कुछ नवाचार किया कोदो-कुटकी प्रोसेसिंग व मार्केटिंग की व्यवस्था की है आप लोगों ने O D O P पर ढंग से ध्यान देना होगा अभी संतोषजनक काम नहीं हुआ है
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |