Dakhal News
21 January 2025खटीमा नगर निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी राशिद अंसारी को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का समर्थन मिल गया है। बसपा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट राजेश कुमार गौतम ने राशिद अंसारी के चुनाव कार्यालय में पहुंचकर यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह निर्णय बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देशानुसार लिया गया है।
एडवोकेट राजेश कुमार गौतम ने कहा कि राशिद अंसारी के विचार और क्षेत्र के विकास के प्रति उनकी नीतियां बसपा के सिद्धांतों से मेल खाती हैं। इस समर्थन से राशिद अंसारी की चुनावी स्थिति मजबूत होने की संभावना है।
दूसरी ओर, खटीमा के भूड़ मोहलिया क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी रूमाना नकवी बड़वाल ने अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर रूमाना ने खटीमा शहर के विकास के लिए अपने विजन को साझा किया।
उन्होंने कहा कि यदि उन्हें अध्यक्ष पद का मौका मिलता है, तो वह पानी की समस्या को हल करेंगी, कूड़े के निस्तारण के लिए रिसाइक्लिंग की प्रक्रिया शुरू करेंगी, और सड़क निर्माण पर विशेष ध्यान देंगी। इसके अलावा, महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। रूमाना ने अपने कोरोना काल के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि वह हमेशा जनता के बीच रहकर उनके विश्वास पर खरा उतरेंगी।
बसपा द्वारा राशिद अंसारी को समर्थन देने से खटीमा का चुनावी समीकरण बदलने की संभावना है। दूसरी ओर, रूमाना नकवी बड़वाल का स्पष्ट एजेंडा और जनता के बीच उनकी सक्रियता उन्हें एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी बनाती है।
खटीमा नगर निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों की सक्रियता और बड़े दलों का समर्थन चुनाव को और दिलचस्प बना रहा है।
Dakhal News
6 January 2025
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|