Dakhal News
21 January 2025किसान ने घुस लेने का लगाया आरोप
चुनावी साल में कांग्रेस पार्टी के कई सारे कारनामे सामने निकल कर आ रहे है जिसके कारन कांग्रेस को आने वाले चुनाव में काफी घाटा हो सकता हालांकि यह सब बीजेपी की साजिश भी हो सकती है ऐसा ही एक मामला छतरपुर से सामने आरहा है जहा बडामलेहरा विधानसभा सीट की उपचुनाव मे काग्रेस प्रत्याशी रही रामसिया भारती एक किसान की तरफ से धोकाधड़ी का का केस दर्ज कराया है युवक का कहना है की रामसिया भारती ने उसे रेत खादान दिलाने के बहाने पांच लाख पचास हजार रुपये की घुस ली है लेकिन जब उसका काम नही हो पाया तो उसने अपनी रकम वापस मांगी तो उन्होने धमकाते हुये रकम न देने की बात कर युवक को भगा दिया काग्रेस नेत्री की इस हरकत की शिकायत लेकर वह कमलनाथ सहित कई काग्रेंस नेता तक गया लेकिन उसकी रकम नहीं मिली तब परेशान होकर उसने आत्म हत्या करने की धमकी दी है हालांकि युवक ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने पीड़ित दम्पति का आवेदन ले लिया।
Dakhal News
3 July 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|