Dakhal News
21 January 2025उमरिया में कांग्रेस की पहली जन आक्रोश रैली
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चुनावी हुंकार भर चुके है भाजपा के गढ़ उमरिया में कांग्रेस की पहली जन आक्रोश रैली हुई इस दौरान कमलनाथ ने भाजपा पर जमकर वार किया...और जनता से अपील करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस को अपना समर्थन देकर अच्छे भविष्य की तस्वीर रखें 15 साल बाद सिर्फ 15 महीनों के लिए मध्यप्रदेश की सत्ता में लौटी कांग्रेस इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार बनाने के लिए एड़ी छोटी का ज़ोर लगा रही है और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इसके लिए मैदान में उतर चुकें हैं जिसकी शुरुआत उन्होंने मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र और भाजपा के गढ़ माने जाने वाले उमरिया में जनआक्रोश रैली के माध्यम से की है उमरिया में जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि किसान और नौजवान आज दर दर की ठोकरें खा रहे हैं बेरोजगारी चरम पर है लोग पलायन करने को मजबूर हैं देश का संविधान गलत हाथों में है पूरे देश और प्रदेश में आपसी भाईचारा न होकर जाति और धर्म के आधार पर लोगों को बांटा जा रहा है इस चुनाव में यह सब सबसे बड़ी चुनौती है किसानों की आत्महत्या में प्रदेश नंबर 1 है आज महंगाई के कारण पूरे प्रदेश का हाल बेहाल हैं नाथ ने कहा हमने 15 महीनों में अपनी नियत और नीति जनता के सामने रखी है शिवराज सिंह तीन साल का हिसाब नहीं दे पा रहे हैं शिवराज झूठ और घोषणाओं की मशीन है शिवराज सिंह ने दिया क्या इन तीन सालों में घर घर दारू दी, बलात्कार दिया, महंगाई दिया, भ्रष्टाचार दिया भाजपा की यह विकास यात्रा नही प्रदेश से निकास यात्रा है शिवराज जी आप मुंबई जाइये और फिल्मों में काम करें कमलनाथ ने कहा हर जगह प्राइवेटाइजेशन के रवैया से रोजगार घट गया है उन्होंने लोगों और आमजन से कहा कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस को अपना समर्थन देकर अच्छे भविष्य की तस्वीर रखें।
Dakhal News
9 February 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|