भोपाल में कांग्रेस ने निकाली किसान न्याय यात्रा

भोपाल में किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस एक बार फिर सड़क पर उतरी. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और अजय सिंह के साथ हजारों किसान भी ट्रैक्टर रैली में शामिल हुए.

मध्य प्रदेश में कांग्रेस समर्थन मूल्य के मुद्दे पर लगातार मोहन यादव सरकार को घेर रही है. राजधानी भोपाल में आज (शुक्रवार) फिर कांग्रेस का तेवर आक्रामक दिखाई दिया.

किसान न्याय यात्रा में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और अजय सिंह 'राहुल भैया' शामिल हुए. पुलिस ने हंगामे की स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां पूरी कर रखी थी. पहली बार बैरिकैडिंग के साथ बुलडोजर भी तैनात किये गये थे.

सूरज नगर तिराहे पर बड़ी संख्या में जवानों के साथ दो बुलडोजर नजर आये. कांग्रेस के प्रदर्शन में 150 से ज्यादा ट्रैक्टर लेकर किसान पहुंचे. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और अजय सिंह ट्रैक्टर चलाकर कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा में शामिल हुए.

रातीबड़ से निकली कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली को पुलिस ने सूरज नगर तिराहे के आगे रोक लिया. कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान हाथों में फसल लेकर प्रदर्शन करते रहे.

सूरज नगर चौराहे पर पुलिस ने दोनों तरफ रास्ता बंद कर रखा था. बैरिकेडिंग के आगे बुलडोजर भी खड़े किए गए थे. एडिशनल डीसीपी रश्चिम अग्रवाल दुबे ने बताया कि किसानों के प्रतिनिधिमंडल और कांग्रेस नेताओं ने सूरज नगर तिराहे पर एडीएम को ज्ञापन सौंपा.

कांग्रेस ने मांग की कि किसानों को सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6000 रुपये, धान का 3100 रुपये और गेहूं का 2700 रुपये दिया जाये. भोपाल सहित आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान पहुंचे थे.

किसान न्याय यात्रा को लेकर ट्रैकिफ पुलिस ने कुछ मार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया हुआ था. कुछ मार्ग परिवर्तित किए गये थे. थाना रातीबढ़ क्षेत्र अंतर्गत नीलबढ़ तिराहा-साक्षी ढाबा से सूरज नगर तिराहा के बीच दोपहर 2 बजे तक भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहा.

Dakhal News 21 September 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.